National Educational Charitable Trust
कुलगौरव सजनता एवं त्याग के प्रतिमूर्ति परम उदार स्नेहवात्सल्य के अमरकल्पवृक्ष स्वर्गीय श्रद्धेय श्री राजेश भैया के स्मृति दिवस के अवसर पर National Educational Charitable Trust के अन्तर्गत समाज के युवाओं को सत्मार्ग पर प्रेरित करने वाली आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आप सभी यवाओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सादर आमंत्रित करता है । इस प्रतियोगिता के विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण निम्नलिखित
Important Instruction !!
* अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
* प्रतियोगिता में केवल 15 से 30 वर्ष के ही युवा अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं ।
* प्रतियोगिता निःशुल्क होगी । प्रतियोगिता दिनांक 02.10.2020 को अपराह्न 02:00 बजे से आयोजित की जायेगी ।
* परीक्षा की समयावधि 60 मि ० होगी , जिसमें कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होगें ।
* प्रतियोगिता परीक्षा पूर्णतया आनलाइन होगी ।
* इच्छुक युवा प्रतिभागी दिये गये लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे , रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी का अपना मोन और ईमेल आईडी दर्ज करना अनिवार्य है ।
* परीक्षा के एक दिन पूर्व सभी अभ्यर्थियों के ईमेल अथवा मोन ० पर एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करके अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग कर सकता है ।
* सभी युवा प्रतिभागी दिनांक ......... से लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । लिखित परीक्षा के बाद अंतिम 60 सफल अभ्यर्थियों को आनलाइन साक्षात्कार ( मौखिक परीक्षा ) में उपस्थित होना पड़ेगा ।
* साक्षात्कार के उपरांत मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी साक्षात्कार की तिथि सफल अभ्यर्थियों मोन ० अथवा ईमेल आईडी के द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही सूचित कर दिया जायेगा ।
* मेरिट लिस्ट के अंतिम 15 अभ्यर्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा ।
पुरस्कार - स्वरूप
1. प्रथम पुरस्कार : सैपटॉप
2. द्वितीय पुरस्कारः मोबाइल
3. तृतीया ० विजेता : डायरी एवं पेन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा ।
उपाध्यक्ष- अभिषेक शर्मा कार्यक्रम आयोजक- डा ० वृजेश कुमार शर्मा एवं डा . धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवेदक- डा ० वृजेश कुमार शर्मा 9918010095
अध्यक्ष- आनन्द विकास शर्मा
